हमीरवास गाँव की प्रियंका श्योराण ने राइफल शूटिंग खेल मे मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया
झुंझुनू, 42 वी नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप जो 16 से 24 अगस्त के बीच में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, न्यू दिल्ली में खेली गई इस प्रतियोगिता में रेलवे, (सी.आई.एस.एफ.), (एन.सी.सी.), (एस.एस.बी) और 10 राज्य दिल्ली, चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 1800 निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमे प्रियंका श्योराण ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये व्यक्तिगत 50मी. राइफल इवेंट मे 600 अंकों में से 573 अंकों पर निशाने लगाकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश की लड़कियों को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता । थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी के अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कोच धर्मेंद्र डूडी के पास अपनी निशानेबाजी के गुर सीख रहे हैं। जिसके दिलों दिमाग पर लाजवाब प्लेयर तैयार करने का जुनून इस कदर हावी है कि दिन-रात अपने शिष्यों को निशानेबाजी की तकनीकी गुरु देते, इसी के चलते वर्तमान में कई खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करके गहरी छाप छोड़ी है। कोच ने बताया की अच्छे खेल के लिए अच्छा माहौल व ट्रेनिंग की जरूरत होती है जो कि इसकी पूर्ति हम बखूबी से कर रहे हैं ताकि देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना झंडा लहरा सके।