सीकर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ.अनुराधा सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग सीकर के तत्वावधान में राजस्थान मिशन 2030 के लिए हितधारकों के साथ कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।शिविर में महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया तथा मिशन 2030 एवं विभागीय योजनाओं के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागीयों से योजनाओं के संबंध में एवं नवीन योजनाओं को शुरू करने के बारे में सुझाव मांगे गए। सभी ब्लॉकों से आये हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा सखीयों, स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा भी पूर्ण उत्साह के साथ राजस्थान सरकार की विभिन्न विभागीय योजनाओं में सुधार के लिए सुझाव दिये गये ।
सहायक निदेशक सक्सैना ने बताया कि उपस्थित प्रतिभागीयों द्वारा इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक सशक्तिकरण, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, राजनीति, पर्यावरण , जलवायु परिवर्तन और आपदाओं के बारे में सुधार के लिए सुझाव विडियों बनाकर प्रेषित किये। इस अवसर पर महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना तथा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा द्वारा राजस्थान मिशन 2030 का प्रचार—प्रसार द्वारा लोगों को जागरूक कर आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया गया। कार्यशाला में समस्त समन्वयक पर्यवेक्षक, महिला अधिकारिता सुनिता चौधरी द्वारा किया गया।