राजकीय माध्यमिक विद्यालय मारिगसर में शुक्रवार को विद्यालय की 10 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि नयासर ग्राम पंचायत सरपंच रोशनलाल मांजू ने छात्राओं के बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली को ईनाम देने की घोषणा की। प्रधानाध्यापक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़का लड़की की पढ़ाई में हमें सम्मान दर्जा देना चाहिए। जिससे लड़िकियों को आगे जाने का अवसर मिल सके। इस दौरान गांव एवं शहरी बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने पर जोर दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओमप्रकाश झाझड़िया ने कहा कि हर बच्चों को अपने घर हो या अपने आस पास पड़े खाली मैदान में अधिकाधिक पेड़-पौधे लगावें जिससे पर्यावरण संतुलित रहे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने विद्यालय में पौधारोपण भी किया।