अवैध कनेक्शन काटने पहुंची थी जलदाय विभाग की टीम
राज कार्य में बाधा पहुंचाने का हुआ मामला दर्ज
झुंझुनू, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली के बस स्टैंड पर सुबह जलदाय विभाग की टीम द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन की शिकायत पर अवैध कनेक्शन को काटने के लिए टीम पहुंची, तो स्थानीय लोगों द्वारा जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर पत्थराव कर दिया। जिसमें तीन कर्मचारियों सहित एक युवती घायल हो गई। जानकारी यह भी मिल रही है कि पत्थरबाजी के दौरान बस स्टैंड पर खड़ी यूवती के भी गंभीर चोट आई है। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पत्थर बाजी कर रहे स्थानीय लोग वहां से फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, साथ ही घायलों को उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया। पत्थर हमले के दौरान जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी, कर्मचारी कजोडमल सैनी, प्रभु दयाल सैनी, मोहनलाल, नंदलाल सहित बस स्टैंड पर अपने ननिहाल से राखी बांधकर घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही युवती भी घायल हो गई। जिसका उदयपुरवाटी सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया गया। पुलिस ने बताया कि जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी ने देर शाम राज कार्य में बाधा का आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान जारी है।