झुंझुनूं, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1 अक्टूबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें कुल 30288 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में कुल 87 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है, जिनमें जिला मुख्यालय के 39, बगड मुख्यालय के 10, चिड़ावा मुख्यालय के 12, गुढा मुख्यालय के 11 एवं नवलगढ़ मुख्यालय के 15 परीक्षा केन्द्र सम्मिलित है। परीक्षा के संबंध में 27 सितम्बर को सूचना केन्द्र सभागार में प्रातः 11 बजे उप समन्वयक एवं केन्द्राधीक्षकों तथा दोपहर 3 बजे से पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।