बगड़ में माखर, इस्लामपुर, जयपहाङी, प्रतापपुरा, बुडाना, कासिमपुरा, बुडानिया, अलीपुर, खुडाना तथा बगड नगरपालिका क्षेत्र की प्रतिभाए जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रविवार 19 अगस्त को किया जायेगा। महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच की बैठक राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे यह निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए शास्त्री ने कहा कि सामाजिक समरसता,आपसी सौहार्द,अपनत्व के भाव रखना प्रथम कर्तव्य है। समाज के चहुंमुखी विकास के लिए हर व्यक्ति को अपना बहुमूल्य सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर मंच संरक्षक सतीश सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश्व सैनी, प्रवक्ता मुकेश सैनी, शिक्षा सचिव प्रदीप सैनी, संगठन मंत्री दुर्गादत्त सैनी, अ सुशील सैनी, इंजीनियर मुकेश सैनी , व्याख्याता सुनिल सैनी , कार्यकर्ता कृष्ण सैनी, विक्रम सैनी रतनशहर आदि उपस्थित थे।