स्थानीय रोड़ नं. 1 पर मरोलिया सदन में ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी की एक बैठक छेदीलाल मरोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेन्डा आगामी 16 सितम्बर 2018 को सेठ मोतीलाल इंडोर स्टेडियम में प्रात: 11 बजे होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ब्राह्मण महासम्मेलन की तैयारियों के लिए रहा। उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 में वर्ष 2018 में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। जिसमें सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी, सीबीएससी, स्नात्तक, स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही भाग ले सकते है एवं विशेष हायर एज्युकेशन एवं विशेष क्षेत्रों में उपलब्धी प्राप्त समाज बन्धु भाग ले सकते है। उक्त बैठक में समाज के संरक्षक डॉ. दयाशंकर बावलिया, दाधीच समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, संयोजक उमाशंकर महमिया आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा कर आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया साथ ही महिला प्रकोष्ट बनाकर जिले भर में महिला में प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा दिया गया एवं सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की जिम्मेदारिया दी गई। इसी क्रम में सम्पूर्ण जिले के समस्त कस्बों के लिए अध्यक्षों की नियुक्ति कर अध्यक्षों को आवेदन पत्र वितरण एवं एकत्रित करने का जिम्मा दिया एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।