स्वीप कार्यक्रम से सम्बंधित गतिविधि एवं शपथ दिलाई
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।जिसमें दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार एक सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।जिसके तहत विभिन्न धर्मों के प्रबुद्ध नागरिकजनों की उपस्थिति में विभिन्न धर्मों के भजन किर्तन की लोक कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई।इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर विस्तार से चर्चा -परिचर्चा कर वर्तमान युग मे इनकी प्राथमिकता के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमाधोपुर विनोद शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमाधोपुर राजेश मंगावा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार अग्रवाल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आमजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में संयोजक महात्मा गांधी दर्शन समिति श्रीमाधोपुर रक्षपाल स्वामी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर की अध्यक्षता में राजकीय उच्च बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीमाधोपुर में महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम के साथ-साथ स्वीप से संबंधित गतिविधि एवं शपथ दिलाई गई ।