596 बालिकाओं ने लिया सेमिनार में भाग
झुंझुनू, सुलताना के नारायणी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। संयोजक पवन आलड़िया क्यामसर ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को उन्हीं के आसपास ऑनलाइन कोचिंग या ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा मिले और गांव के बच्चे गांव में रहकर भी उचित परामर्श और उचित मार्गदर्शन से अपने सपनों को साकार कर सकें इसके लिए यह सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। आज के इस सेमिनार में बालिकाओं को यूपीएससी, सीईटी, एसएससी ,RAS, रीट,पटवारी इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें और किस माध्यम से करें के बारे में जानकारी दी गई , जल्द ही सुलताना के बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा कंपटीशन की तैयारी करने वाले अन्य बच्चे भी यहां कोचिंग ले सकेंगे। अपनी डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ कंपटीशन की तैयारी करने से मानसिक दबाव और तनाव भी बच्चों का कम होगा। और अपने घर के आस पास ही अच्छी तैयारी करके बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। महाविद्यालय के संचालक प्रमोद कुमार ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए बताया की आधुनिक समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कॉलेज के साथ-साथ करने से आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में वो आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं और वह प्रयास करेंगे कि उनके महाविद्यालय में बच्चों को अच्छी ऑनलाइन कोचिंग मिल सके। इस मेगा सेमीनार में 596 बालिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान मंजू देवी ,सुनील लांबा, प्रियंका विद्याधर, महेन्द्र आलड़िया और महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।