शहर के वार्ड 43,44 व 45 के वार्डवासियों ने किया विधायक महर्षि का स्वागत
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वैश्विक महामारी कोरोना के समय भारत ने कम समय में टिका बनाकर, न केवल भारत के लोगों की बल्कि विश्व के देशों में भी भारत निर्मित टिके से लोगों की जान बचाने का काम किया है ।भारत की इस मुहीम का पुरे विश्व ने लोहा माना है ।उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने सोमवार को पंडितपुर स्थित अजितसरिया कुए के पास वार्ड 43,44 व 45 के वार्डवासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये । विधायक महर्षि ने कहा कि आप सब ने जो जिम्मेदारी मुझे 5 वर्ष पूर्व सौपी थी | उसे निभाने के लिए मैंने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में डबल उर्जा से कार्य किया है | चाहे परिस्थित कैसी भी रही होगी, सतत विकास की प्रक्रिया को कभी रुकने नही दिया है | क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद भी मुझे हर समय मिलता रहा है | उसी के परिणामस्वरूप मुझे सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है | इस दौरान विधायक महर्षि विधायक कोष से लगभग 3.85 रुपये की लगात से अजितसरिया कुए पर निर्मित पंप हाउस का लोकार्पण किया | कार्यक्रम में स्वागत भाषण विनोद चौमाल ने दिया | वार्डवासियों ने विधायक महर्षि का ढोल ताशो के साथ भव्य स्वागत किया | इसके अलावा विधायक महर्षि सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों का साफा एवम पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया गया | इसके साथ ही विधायक महर्षि का सभी वार्डवासियों की और से कार्यक्रम अध्यक्ष मुरारीलाल पारीक द्वारा शौल व साफा पहनाकर स्वागत किया गया | इस मौके पर विधायक महर्षि ने युवा नेता रामधन महर्षि को साफा,पुष्पहार व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया | कार्यक्रम के दौरान विधायक महर्षि का लोक सेवा संस्थान के प्रतिनिधि ओमप्रकाश महर्षि,व्ययाम शाला की तरफ से गोविन्द पंवार,शौरभ पंवार ने,पंडितपुर युवक संघ की तरफ से विनोद चौमाल,राजकुमार पुरोहित,दिनेश कुमार सांखोलिया सहित दर्जनों संस्थाओं ने स्वागत किया | कार्यक्रम के समापन पर परसराम शर्मा,रामोतार सेवदा,डॉ ओमप्रकाश शर्मा व महेश महर्षि ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन सुधाकर शास्त्री ने किया | इस अवसर पर वार्ड 43,44 व 45 के सैकड़ों वरिष्ठ जन,मातृशक्ति व युवा उपस्थित थे।