झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की नवागंतुक छात्राओं के लिए ‘‘ फ्रेशर पार्टी’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक झुंझुनू की सीनियर ब्रांच मैनेजर विनीता राणासरिया एवं विशिष्ट अतिथि विनोद ढूकिया, सॉफ्टवेयर इंजीनियर (पूर्व छात्रा) तबसुम चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं व युवतियों को स्वयं के अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए तथा छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सदैव आगे बढ़ते रहो, शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, अतः अपनी सफलता व कैरियर के लिए थोड़ा स्वार्थी होना भी सही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि महिला शिक्षा में अग्रणी झुंझुनूं जिले में महिलाएं समाज, राजनीतिक व चिकित्सा जैसे प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है तथा उन्होंने नवागंतुक छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी पूरा करना चाहिए, अपने ऊपर विश्वास रखो और अनुशासन में रहकर कार्य करो, सफलता सदैव तुम्हारे कदम चूमेंगी और आपको देखने वाले आपसे प्रेरणा लेंगे। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहां की जीवन में ‘ना’ को भी स्वीकार करो और जरूरत पड़ने पर ‘ना’ बोलांे भी ताकि आगे बढ़ने के साथ पीछे हटने का अनुभव भी हो और जीवन में हार-जीत दोनों को स्वीकारने की ताकत मिलें। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने नवागंतुक छात्राओं का स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कैटवॉक, विचार-अभिव्यक्ति, सुई पिरोने आदि चरणों को पार करते हुए छात्रा निशा ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर चारु ने निशा को ताज पहनाकर स्वागत किया तथा कशिश ने मिस ब्यूटी व प्रतिक्षा ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता। मंच संचालन कनिष्का व साजिया ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश, सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया, व्याख्यातागण व सभी छात्राएँ उपस्थित थी।