भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं फतेहपुर के पूर्व विधायक स्व. बनवारीलाल भिण्डा को बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. भिण्डा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक गिरीश प्रधान ने बताया कि सीकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे स्व. भिण्डा की जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि वे सदैव अपने सिद्धान्तों पर अडिग रहे, जिले में पार्टी को स्थापित करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्होंने फतेहपुर में अनेक सामाजिक संंस्थाओं का संचालन किया। उन्होंने उनसे जुड़े कई संस्मरण सुनाये तथा उन्हें एक जिन्दादिल, जननायक राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि स्व. भिण्डा के जीवन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि उनके चले जाने से सीकर जिले में पार्टी ने अपना एक पुरोधा खो दिया है, जिनकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने जीवन पर्यन्त मानवता की सेवा की, हमें उनके पदचिन्हों पर चलते हुए पार्टी की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान व्यपार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक अनिल डोकवाल, संजय नानी, नन्दकिशोर सैनी, जगदीश कुमावत, पवन गौड़, रमेश जलधारी, शकील बुरहान, रामावतार सांखला, जितेन्द्र जांगिड़, अन्जू मोदी, शारदा काबरा, सुशीला कुमावत, महेश खोखर, भँवरी खोखर, सुधीर मिश्रा, अजय जोशी, जितेन्द्र माथुर, राजेश जोशी, महेश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, किशनलाल वर्मा, मनोहर सैनी, हीरालाल कुमावत, मुकुल शर्मा, राजेश शर्मा, नारमल रोलन, दिनेश दादिया, शमशाद खान, श्रीचन्द ढाका, मुरारीलाल जोशी, नरेश सैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश फागलवा ने आगन्तुकों का आभार जताया एवं दो मिनट का मौन रखकर भिण्डा सहित अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।