सीकर, लियो क्लब,सीकर द्वारा आगामी 29 अक्टूबर,को शहर की सबसे बड़ी गरबा नाईट का आयोजन रानी सती गार्डन में हो रहा है।कार्यक्रम से इकट्ठी होने वाली धनराशि को मेडिकल कैम्प व क्लब की वर्षभर की गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाएगा।गरबा नाइट का टिकट विमोचन पिपराली रोड स्थित आयाम करियर अकैडमी में किया गया। टिकट विमोचन कार्यक्रम में सीकर शहर के गरबा कमेटी के सदस्यों,लायंस व लियो क्लब के सभी पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष लियो अभिषेक तिवारी एवम लियो सुरेश मांड्या ने बताया कि 300 रुपये की कपल / फैमिली चैरिटी टिकट ले शहर के सभी लोग 29 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते है।साथ ही टिकट होल्डर को 9 आकर्षक कूपन भी दिए जा रहे है।वे इस प्रकार हैं सेंचुरी वाटर पार्क,पावर फिट जिम, कंफर्ट वियर,तिरुपति डोसा,आशा फ्रेश लुक, फाइनल टच होम डेकोर, टॉयरश, महालक्ष्मी ज्वेलर्स,कंगन वाटर आदि द्वारा दिए जाएंगे।क्लब द्वारा दर्शकों के लिए किसी भी प्रकार का पास अवेलेबल नहीं होगा| क्लब डायरेक्टर सज्जन अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष के भांति,इस वर्ष भी कार्यक्रम की तैयारियां बेहद जोर शोर से जारी है।गरबा नाइट की तैयारी श्यामपुरा बालाजी इवेंट से लियो दीपांशु मित्तल द्वारा की जा रही है|कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी डी.जे “द ब्राउन गर्ल जेनी”, बेस्ट कपल,बेस्ट ड्रैस,बेस्ट परफॉर्मन्स,गुजराती गरबा,जयपुर से मशहूर डांस ट्रुप,जयपुर से मशहूर सेलिब्रिटी एंकर सचिन होंगे |साथ ही प्रतिभागियों के लिए व दर्शकों के लिए ढेर सारे इनाम रखे गए हैं जो कि द्वारा दिए जाएंगे | लियो लॉयन अखिलेश कौशिक ने बताया कि इस गरबा कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक में सेंचुरी वाटर पार्क,पवन जोशी,आयाम एकेडमी,खम्मा घणी होलीडेज, गढ़ गणेश टेंट एंड इवेंट्स,आरोग्य टावर,सी.एल.सी. इंटरनेशनल स्कूल, श्रीराम ट्रॉमा एंड सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का सहयोग रहा।जिनकी भूमिका इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण है।फूड पार्टनर में पूजा कैटर्स एंड इवेंट्स का तड़का रहेगा।