पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जेल
लाठी सरियों से युवक के साथ की थी मारपीट
उपचार के दौरान हुई थी मोत
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सादुलपुर गुलपुरा मोड़ पर दुकान दिखाने के बहाने से घर से युवक को ले जाकर लाठी, सरियों ,डंडों से मारपीट करने तथा जानलेवा हमला करने ओर उपचार के दौरान युवक की मौत मामले में पुलिस ने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले में फरार चल रहा आरोपी अजीत उर्फ सूखा मेघवाल उम्र 21 साल निवासी हमीरवास बड़ा को बस स्टैंड पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा। तथा पुलिस ने आरोपी को बापर्दा न्यायालय में पेश शिनाख्त परेड कार्रवाई के लिए जेल भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में इससे पूर्व जोगेंद्र सिंह राजपूत निवासी भोजाण तहसील सादुलपुर जिला चूरू, तथा शाहरुख जाति मणियार निवासी वार्ड नंबर 28 गुलपुरा मोड सादुलपुर चुरु तथा अंकित कुमार जाट निवासी वार्ड नंबर 27 सादुलपुर चुरु, अमित कुमार उर्फ सेठी जाती स्वामी उम्र 21 साल निवासी माणुता कला थाना खेतड़ी नगर जिला झुंझुनू, तथा मनोज कुमार उर्फ मासूम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी लंबोर बड़ी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है।मामले में अब तक छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही मृतक के पीड़ित पिता प्रताप सिंह जाति जाट उम्र 58 साल निवासी सरदारपुरा हाल निवासी गुलपुरा मोड़ सादुलपुर ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 25 जुलाई 2023 को उसका पुत्र राजवीर तथा गांव का नरेश हमारे घर बैठे थे। शाम छह बजे अंकित, श्रवण कुमार जाति जाट निवासी गुलपुरा तथा धोलू रेगर निवासी सादुलपुर, अंकित, श्रवण,आदि घर से दुकान दिखाने के बाद उसके पुत्र राजवीर को घर से ले गए तथा सरियों लाठियों से मारपीट कर राजवीर को एक दुकान के पीछे खाली प्लाट में मरा समझकर फेंक गए। बाद में उपचार के दौरान 25 दिन बाद उसकी मौत हो गई।