नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल ] जिले के नजदीकी चला ग्राम ठीकरिया गांव में स्थित श्री श्री 1008श्री शीतलदास जी धाम पर राजस्थान जाट महासभा जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ जिला नीमकाथाना के डॉ. मानसिंह भावरिया का ठीकरिया गांव में सर्व समाज के द्वारा शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा व माला पहनाकर आतिशबाजी ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार अभिनन्दन किया गया। साथ ही खंडेला क्षेत्र के राजस्थान जाट महासभा के खंडेला तहसील अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द मूंड का भी अभिनन्दन किया गया।
डॉ. भावरिया ने बताया की राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील व आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी व संगठन के पदाधिकारियों ने मेरे को नीमकाथाना जिले की आईटी सेल संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है मै समाज में जो कुरीतियां अभी अपनी जड़ हर समाज में जमा रखी है उनको कमजोर कर उखाड़ फेंकने का काम समाज से मिलकर करूँगा डॉ.भावरिया ने कहा की नशा मुक्त समाज, दहेज पर अंकुश, बेटियों की शिक्षा पर ध्यान,विवाह विच्छेद होने पर रोक,शादी विवाह अन्य कोई भी कार्यक्रम में भोजन को व्यर्थ फैंकने पर रोक, मृत्युभोज, छूछक पर रोक, ओर कहा की समाज में अच्छा वातावरण बनाने भाईचारा बढ़ाने अनाथ, असहाय गरीब लोगों की मदद करेंगें साथ ही कहा की किसानों की मदद और जवानों का मान- सम्मान हर समाज को आगे आकर करना चाहिए किसान हमें खाने को अन्न देता है अन्नदाता है ओर जवान हमारी रक्षा करता है हमारे रक्षक है जय जवान जय किसान के जयकारे लगे अभिनन्दन समारोह में मौके पर ठीकरिया ग्राम के सरपंच दीपचंद ढ़बास योग प्रशिक्षक मोहन सैनी ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर ठेकेदार सागर दीवाच डॉ.अंकित गर्ग रवि शर्मा महेन्द्र खोखर समाजसेवी रमेश बड़सरा महेन्द्र खोखर मेलनर्स सीकर जाट बोर्डिंग SFI के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र खोखर राहुल सैन हीरा वाल्मीकी अनिल सुरेश सामोता सुभाष सैनी सुरेश सैनी गोविन्द सैनी महेन्द्र सैनी डॉ.अनिल भावरिया नेमीचंद नाथ सुरेश स्वामी अजय भावरिया संदीप कृष्णनियाँ अनिल खोखर अजय बुरड़क जगदीश काजला आदि समस्त ग्रामवासियों ने हार्दिक शुभकामनाऐं ओर बधाई दी मिठाई बांटकर खुशी जताई |