गौशाला भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्री गोपाल गौशाला दांता की भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से लगाए जाने वाले पौधे स्वाभिमान संस्था द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किसान सुंडाराम वर्मा द्वारा विकसित एक लीटर पानी से वृक्षारोपण तकनीक द्वारा 7500 पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें खेजड़ी, नीम,रोहिडा, सहजन, अरडू, लेसवा,जामुन, जैसे महत्वपूर्ण पौधे सम्मिलित है इसमें 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं एवं शेष लगाए जा रहे हैं इस अवसर पर स्वाभिमान के सचिव डॉक्टर खेताराम कुमावत ने संस्था के गठन तथा उद्देश्यों के साथ स्वाभिमान द्वारा जमीन से जुड़े व्यक्तियों के नवाचारों का संकलन नवाचारों को आगे बढ़ाने में पेड़ों द्वारा पर्यावरण में होने वाले सुविचार क्लाइमेट चेंज आदि में महत्वपूर्ण जानकारी दी स्वाभिमान के संरक्षक श्री सुंडाराम वर्मा ने कहा है कि गौशालाओं में कुल इस वर्ष 30000 छायादार, चारायुक्त इमारती लकड़ी वह आमदनी बढ़ाने वाले पौधे लगाए जा रहे हैं जिससे गोवंश के लिए काफी लाभकारी होगा इस अवसर पर मौजूद गौशाला के संरक्षक ठाकुर करण सिंह दांता , नगर पालिका है सी.ई.ओ. राजपाल बुनकर उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत, मंत्री मूलचंद कुमावत, पूर्व सरपंच हरकचंद जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, हरफूल मुवाल, कार्यकारिणी सदस्य पवन पारीक, संस्कार स्कूल के संचालक प्रकाश , श्याम चिल्ड्रन एकेडमी के संचालक विनोद शर्मा, बलवीर सिंह करनीकोट , राजेन्द्र सांखला ,मनोज कुमावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने एक-एक पौधा लगाया ।