लोकपाल बीके शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एक अक्टूबर 17 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि में किये गये विभिन्न कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण का प्रारंभ हो चुका है। 9 अगस्त से 20 अगस्त तक सभी 301 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को प्रत्येक ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों निरीक्षण किया जाएगा। लोकपाल द्वारा उदयपुरवाटी पंचायत समिति की सींथल, हांसलसर एवं बागोरा ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया गया। शर्मा ने बताया निरीक्षण के दौरान कि ग्राम पंचायत सींथल में प्रभारी अधिकारी अनुपस्थित मिले तथा सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन भी नहीं किया गया था। सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा में एक भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था। लोकपाल ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए कोरम के अभाव में सामाजिक अंकेक्षण ग्रामसभा को निरस्त कर पंचायत समिति उदयपुरवाटी को निर्देश दिये कि एक निश्चित तिथि तक सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा को सम्पन्न करा लें। उन्होंने कहा कि गांवों में होने वाले विकास एवं सामाजिक अंकेक्षण के कार्य नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के कार्य मात्र औपचारिकता न हों। कार्यवार पत्रावलियां कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बीआरपी एवं सामाजिक अंकेक्षण समिति को ग्रामसभा की तारीख से 15 दिन पूर्व अग्रिम उपलब्ध कराई जाये। ग्राम सभा में संख्या की 10 प्रतिशत उपस्थिति से कौरम पूरा माना जाये। लोकपाल ने बताया कि पंचायत समिति द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाएं सामाजिक अंकेक्षण की परिधि में आयेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं दस्तावेजों का अवलोकन कर सभा में ग्रामीणों को इन कार्यों को पढ़कर सुनाया जाना चाहिये,जिससे ग्रामीणों को यह मालूम हो कि जो कार्य बताया जा रहा है, वह हुआ है, या नहीं। संतुष्ट न होने पर उपस्थित ग्रामीण अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।