रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] श्री गांधी बाल निकेतन की अजीतसरिया शाखा में श्री किशनदयाल रामेश्वर चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता के सहयोग से स्थापित एन कम्प्यूटिंग आधारित कम्प्यूटर लैब एवं अत्याधुनिक आई पी तकनीक केे सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां, उपखण्ड अधिकारी संजू पारीक, नगरपालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत तथा बिहारीलाल अजीतसरिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रिणवां ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कम्प्युटर के ज्ञान की महत्ती आवश्यकता है। ऐसे में विधालय में कम्प्यूटर लैब की उपलब्धता विधार्थियों के सर्वांगीण विकास में बड़ी भूमिका निभाएगी। उन्होंने अजीतसरिया परिवार द्वारा विधालय के विकास हेतु दिये जा रहे उदार सहयोग की सराहना की। प्राचार्य रचना विरमानी ने बताया कि आधुनिक आईपी तकनीक के सीसीटीवी कैमरों से विधालय में सभी जगह एक साथ निगरानी रखी जा सकेगी। जिससे विधालय में अनुशासन एवं सुरक्षा बनाये रखने मे मदद मिलेगी। इस अवसर पर किशनदयाल रामेश्वर चैरिटी ट्रस्ट के ट्रस्टी बिहारीलाल अजीतसरिया, अनुसुईया अजीतसरिया, हर्ष अजीतसरिया, रूचि अजीतसरिया एवं यश अजीतसरिया का माला, शॉल, साफा, आभार पत्र एवं हस्तनिर्मित कलाकृतियां भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। संस्था के संयुक्त सचिव राजीव उपाध्याय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। समारोह में विधालय स्टाफ, अभिभावक एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।