झुंझुनू, स्कूल शिक्षा परिषद व शिक्षा निदेशक के आदेशों की पालना में जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिये गए लक्ष्यों के अनुसार विद्यालयों का अवलोकन किया जाता है। सोमवार को समग्र शिक्षा के एपीसी कमलेश तेतरवाल ने मण्डावा ब्लॉक के महनसर ग्राम में स्थित तीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों का अवलोकन किया। राउमावि महनसर में ठीक दस बजे पहुंच कर प्रार्थना सभा मे भाग लिया,सभी स्टाफ सदस्य समय पर उपस्थित पाए गए। प्रार्थना सभा पश्चात विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनको अध्ययन सम्बन्धी सुझाव दिए इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करवाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया,उन्हें निर्देश दिए कि न केवल अपने घर के सदस्यों को अपितु पड़ोसियों को भी मतदान के महत्व से अवगत कराएं। विद्यालय परिसर की हरियाली व स्वच्छता के लिए स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियो की प्रशंसा की। स्टाफ मीटिंग लेकर विद्यालय के भौतिक व शेक्षिक विकास पर आवश्यक चर्चा की,साथ ही चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना करने व करवाने के निर्देश दिए।
महनसर के ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व राबाउमावि विद्यालयों का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश देते हुए सम्बलन प्रदान किया। इस अवसर तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन,सुशीला,राधेश्याम सुमन सहित स्टाफ सदस्य सुमन कपूरिया,रियाज अली,श्रीराम,सुरेंद्र,बबीता,महेंद्र लाम्बा,अश्फाक हुसैन, परमेश्वरी, सरिता, कमला, महिपाल, विद्याधर, सुशील भूकल, राजेश कुमार,राजीव कुलहरि आदि भी उपस्थित रहे।