दिए निर्देश
चूरू, विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने शनिवार को सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे के रजिस्टरों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक ने स्टीकर, बैनर व पोस्टर सहित प्रचार सामग्री का खर्चा लेखों में शामिल करने एवं प्रतिदिन रजिस्टर संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोस्टर,पैम्फलेट, बैनर व स्टीकर सहित प्रचार सामग्री पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम जरूर छपवाया जाये, अन्यथा इसको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों की समुचित जांच करते हुए बिना अनुमति के लगाए गए पोस्टर, बैनर व स्टीकर को उतरवाया जाए।इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरिसिंह शेखावत, लाइजनिंग अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानिया, सहायक व्यय पर्यवेक्षक कमल कुमार आत्रेय, लेखादल प्रभारी विनोद कुमार, बंशीधर पारीक, वीएसटी प्रभारी बालकृष्ण शर्मा, वीवीटी प्रभारी खिराजाराम रणवां व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।