शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं फूलमालाएं अर्पित कर शहादत को सलाम किया गया। जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, सभापति विजय कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजवीर सिंह चौधरी, सुबेदार फूलचंद कुलड़िया, नायक मुन्नालाल, दिलीप सिंह बाजिया, सतपाल सिंह, मो. याकूब, नगर परिषद आयुक्त भंवरलाल सोनी सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं आम नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं मालाएं भेंटकर शहीदों को सच्चे मन से सलाम किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सैनिकों की शहादत को नमन कर दिल से कृतज्ञता अर्पित करना आम देशवासी का परम कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की बदौलत ही हम और हमारा देश सुरक्षित है, सैनिक हमारे देश की सीमा पर एवं देश के भीतर हमारी रक्षा करते हैं। सभापति विजय कुमार शर्मा ने शहीद एवं शहीद परिवारों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी एवं हमारे देश की रक्षा करते है अतः शहीदों एवं शहीद परिवारों को सच्चे मन से सम्मान व सलाम करना हमारा परम कर्तव्य है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में राजकीय बालिका बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे……. ऎ वतन तेरे लिए’’ एवं ‘‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’’ गीत प्रस्तुत किये गये तथा पुलिस टुकड़ी ने पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन मुकुल भाटी ने किया।