कस्बे के पुलिस थाना परिसर में सीएलजी मीटिंग का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में किया गया। सीएलजी मीटिंग को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वाहनों के बाहर खड़े हुए सवारियों पर भी रोक लगाई जाएगी। मीटिंग में उन्होंने निर्देशित किया कि निजी व रोडवेज की बसें कस्बे के अंदर से होकर जाएं इसकी व्यवस्था करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ताश पत्ती और जुए के खिलाफ एक टीम भी बनाई है जो सख्ती से निपटेगी। इसके अलावा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे जो कस्बे में लगाए गए हैं उनकी सूची भी तैयार की जाये। पूर्व पार्षद अजय सिंह ने लोगो में जागरूकता के लिए समय समय पर पुलिस जन सहभागिता मीटिंग आयोजित करवाने की भी मांग की। इस अवसर पर डीएसपी ग्रामीण चांदमल, थानाधिकारी विश्वजीत सिंह तथा सीएलजी के सदस्यगण उपस्थित थे।