प्रशासनिक भवन में अधिकारियों की ली बैठक
नीमकाथाना, खनन सचिव वी एल कांता राव ने मंगलवार को खेतड़ी नगर के केसीसी प्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने केसीसी प्रोजेक्ट के कॉपर व कोलिहान खदान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली एवं खनन क्षेत्र को बढ़ाने एवं प्लांट के डेवलपमेंट को लेकर निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान दिया है । उन्होंने अधिकारियों को बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में धातुओं की प्रचुरता है जिसको खोजने के लिए सर्व करवाए जाएंगे । बैठक में उन्होंने अधिकारियों को खान में कार्य करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने एवं सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ।
इस दौरान केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता की ओर से कॉपर प्रोजेक्ट को लेकर आवश्यक जानकारी मुहैया करवाई गई। इससे पूर्व उन्होंने खेतड़ी नगर के डायरेक्टर बंगले में भी उपखंड स्तर के अधिकारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान माईनिंग सेक्रेटरी ने डीबी में पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज,आर एस सजवान, विपिन शर्मा, रिचा भटनागर, एसडीएम जय सिंह चौधरी, तहसीलदार विवेक कटारिया, कोलिहान खदान प्रबंधक एके शर्मा, डॉ गोपाल राठी, विनायक साहू, एमई धर्मसिंह मीणा, पूनम, थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।