ताजा खबरनीमकाथाना

मां शाकंभरी की पैदल यात्रा को लेकर महिलाएं लगा रही हैं चुनरी में बूंटी

मां शाकंभरी की पैदल चुनरी यात्रा में श्रद्धालु करेंगे दो से ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित

उदयपुरवाटी. कस्बे से लगभग 16 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में स्थित सकराय धाम मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर शाकंभरी कुटुंब परिवार की ओर से हर वर्ष निकल जाने वाली चुनरी यात्रा इस बार 25 जनवरी 2024 को संपन्न होगी। शाकंभरी माता को अर्पित की जाने वाली चुनरी को लेकर श्री गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनरी में बूंटी लगाने का श्री गणेश किया गया। उदयपुरवाटी सहित आसपास के क्षेत्र एवं अन्य राज्यों में भी माता की चुनरी को महिलाओं की ओर से मंगल गीत गाते हुए तैयार की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता के प्राकट्य महोत्सव पर दो से ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा माता के श्रद्धालुओं द्वारा निकल जाएगी। माता की चुनरी को तैयार करने के लिए घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिसमें महिलाएं बूंटी लगाकर मंगल गीत गाते हुए तैयार करती है। इसके पश्चात सभी चुनरियों को एक साथ जोड़कर दो से ढाई किलोमीटर की लंबी चुनरी तैयार होगी। जिसे आसपास के क्षेत्र सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के हाथों से सकराई धाम शाकंभरी माता के मंदिर में विराजमान ब्राह्मणी एवं रुद्राणी को अर्पित की जाएगी। शाकंभरी मैया की चुनरी तैयार करते हुए सुजाता, कमलेश देवी, कौशल्या देवी, सुनीता, संतोष सैनी, आशा, कृष्णा सहित महिलाएं थी।

Related Articles

Back to top button