झुंझुनू, जिले में फाउंडेशन द्वारा संचालित सामाजिक भावनात्मक एवम् नैतिक शिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अरडावता, सारी, सेही कलां और बामनवास पंचायत में पीरामल फाउंडेशन से गांधी फेलोज एवं विद्यालय परिवार के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सील कॉर्नर बनाए गए जिससे विद्यालय में एक नया आयाम स्थापित हो रहा है। इस पहल में, विभिन्न भावनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रों को मिल रही अनूठी गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है, जैसे कि भावनाओं का पेड़, खुशियों का पिटारा, भावनाओं का पहिया, रेसिलिएंस चार्ट आदि बनाए जा रहे हैं। यहां बच्चे अपनी भावनाओं को समझने और नियंत्रित करने का कौशल सीख रहे हैं, जो उन्हें तनावमुक्त और आनंदमय वातावरण में पढ़ाई का आनंद लेने का अद्वितीय अवसर है।
संस्था प्रधान द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये गतिविधियां छात्रों को नए माध्यम से भावनात्मक विकास के लिए प्रेरित करेंगी, जो उन्हें उच्चतम उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ने में मदद करेगा। सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण कार्यक्रम की आवश्यकता न केवल विद्यालयों के छात्रों के लिए बल्कि हम सबके लिए है।