ताजा खबरनीमकाथाना

विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमंग और उत्साह से शामिल हो रहे लोग

विकसित भारत संकल्प यात्रा : ग्रामीणों ने लिया विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

नीमकाथाना, केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और पात्र एवं वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्वेश्य से जिले में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को ग्राम पंचायत गुहाला, डेहरा जोहडी, आसपुरा, सिहोडी, गोठडा व मानोता कला में पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उमंग एवं उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि “हम सब मिलकर विकसित भारत की प्रतीज्ञा लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फैंकेंगे।” इस दौरान ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के द्वारा शिविरों का भी आयोजन किया गया जैसे- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ि़तों की जांच एवं उपचार किया गया। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्राकृतिक खेती की जानकारी दी । ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं की गतिविधियां से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। शिविरों में विकसित भारत पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button