राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के स्टेडियम में होगा परीक्षा का आयोजन
सीकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड ने बताया कि जिला सीकर में कांनिस्टेबल सामान्य के विज्ञापित पदों के लिये शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल दक्षता परीक्षा का आयोजन 29 दिसम्बर 2023 को प्रातः 6 बजे से राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के स्टेडियम में किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी लेवल-2022) मे सफल अभ्यार्थियों में से जिला सीकर के विज्ञापित कानिस्टेबल सामान्य के रिक्त पदों के अनुसार पात्र अभ्यार्थियों की सूची विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर पुलिस मुख्यालय द्वारा अपलोड की गई है। अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in च https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये जायेगें। पात्र समस्त अभ्यार्थी शारीरिक मापतौल परीक्षा में शामिल होने के लिये निर्धारित तिथि, समय पर अपने साथ शारीरिक रूप से योग्य होने का राजकीय चिकित्सक से जारी प्रमाण पत्र व आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज तथा विशेष योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों एवं प्रवेश पत्र सहित राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के स्टेडियम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यार्थियों को पृथक से कोई सूचना प्रेषित नही की जावेगी। तथा विस्तृत विवरण प्रवेश पत्र पर अंकित है।