कल देर शाम हुई 13 वर्षीय साक्षी सोनी की मौत
उदयपुरवाटी, कस्बे के सात बत्ती के पास गणेश भार्गव के घर की छत पर खेल रही साक्षी सोनी की 11 केवी लाइन से टकराने से शुक्रवार देर शाम हुई मौत के मामले में शव को शुक्रवार को रात्रि होने के चलते राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी घर में रखवाया गया। शनिवार को सुबह मृतका के परिजनों सहित सर्व समाज के सैकड़ो लोग राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी के बाहर पहुंचे। जहां विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सर्व समाज के लोगों की मांग थी कि लोगों के घरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को हटाकर अंडरग्राउंड किया जाए, साथ ही मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए। वार्ता के लिए तहसीलदार दोलाराम बाजिया ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गिरधारी लाल वर्मा एवं जेईएन नरेश सैनी से संपर्क कर मौके पर बुलाया गया। कस्बे में लोगों के घरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए लगभग लागत बताने की निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के एईएन ने 20 लख रुपए अंडरग्राउंड विद्युत लाइन को करने की लागत बताई। स्थानीय विधायक भगवाना राम सैनी से नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने फोन पर बात की तो सैनी ने विधायक कोष से राशि जमा कराने का आश्वासन दिया। प्रदेश में भाजपा सरकार होने पर नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढ़ेनवाल व भाजपा नेता पवन शाह, नितेश सैनी ने फोन पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी से बात होने पर शुभकरण चौधरी ने तीन से चार महीने में लाइन को अंडरग्राउंड करवाने का भरोसा दिया है। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा करीब 45 दिन में उचित मुआवजा दिलवाले का आश्वासन सहायता अभियंता गिरधारी लाल वर्मा ने दिया है। उक्त दोनों मांगों को लेकर प्रशासन व परिजनों में सहमति बनने के बाद मृतका साक्षी सोनी का बॉर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय बालिका साक्षी सोनी पुत्री अनिल सोनी निवासी वार्ड नंबर 28 की 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद बालिका को नजदीकी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर्स की टीम ने साक्षी सोनी को मृत घोषित कर दिया। जिससे कस्बे में सनसनी फैल गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इस प्रकार की लापरवाही कई बार सामने आई है। विद्युत करंट से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लाइन से टकराने पर कई लोग मौत के साए में जा चुके हैं। कस्बे के सातबत्ती निवासी वार्ड 28 के लोग इस विद्युत लाइन को हटाकर अंडरग्राउंड करवाने की लगभग 15 वर्षों से मांग कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट