झुंझुनू, मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के लिए ‘‘धातू निर्मित मांझा‘‘ तथा चाईनीज मांझा उपयोग में लिया जाता है। जो आमजन एवं पशु पक्षियों एवं दोपहिया वाहन चालकों के जान-माल का खतरा उत्पन्न होने को मध्यनजर रखते हुए ‘‘धातु निर्मित मांझा तथा चाईनीज मांझा की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिला मजिस्टे्रट बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अपने क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट अध्यक्ष होंगे, वहीं तहसीलदार, आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी, विकास अधिकारी, संबंधित थानाधिकारी कमेटी में सदस्य होंगे। कमेटी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर ‘‘धातू निर्मित मांझे को जब्त करने को जब्त किया जावें तथा बिक्री करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।