रतनगढ[नवरतन प्रजापत ] श्री ताल बालाजी की तपोभूमि पर हो रही श्री कृष्ण लीला में रविवार की रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का बृज नृत्य, नारद देवता संवाद, पार्वती तपस्या, भगवान शिव की बारात व शिव विवाह का विस्तार से मंचन किया गया। लीला शुरू होने से पूर्व श्री तालबालाजी पुजारी परिवार के धनराज व राकेश इन्दोरिया, नवरत्न सोनी ,हेमंत सैनी ,शंकर लाल मंगलहारा , सुभाष मंगलहारा ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। गोविंद गोपाल संस्थान वृंदावन द्वारा आयोजित आध्यात्मिक लीला के मंचन में नगर के सैकड़ों धर्म श्रद्धालु जन उपस्थित थे। संचालन योगेश नाथोलिया ने किया।