उदयपुरवाटी, कस्बे में शाकम्भरी मार्ग पर स्थित गायत्री धाम तुलसी तलहटी लाल घाटी में सोमवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत से पहले सेठ सांवरिया मंदिर से विशाल गाजे बाजे के साथ में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मैन बाजार, पोस्ट ऑफिस, शाकम्भरी गेट, कुआ जाटावाला होते हुये कथा स्थल पहुंुची। कथा स्थल पर आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा की मुख्य यजमान राजेन्द्र सैनी हरियाणा ने सपरिवार पूजा अर्चना करके की। पूजा अर्चना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पं. चैतन्य बृजवासी के मुखारबिंद से शुरू हुआ। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं व पुरूष जमकर नाचते गाते हुये भक्ति के रस में रंगे नजर आये। आयोजक राधेश्याम महाराज ने बताया कि सात दिवसीय कथा प्रतिदिन दोपहर 1बजे से 4 बजे तक होगी। रात्रि में प्रतिदिन 7 से 11 बजे तक सत्संग होगा। 15 जनवरी को हवन के साथ पूर्णाआहुति के बाद भण्डारे का आयोजन होगा। राधेश्याम महाराज ने कथा शुभारंभ पर कहा कि सत्संग सुनने से ही घर में शांति रहेंगी। भागवत कथा रोग, दोष आदि से मुक्ति दिलाती है। भागवत सुनने से आप ही नही आपके पुर्वज पित्रों को भी शांति मिलती है। इस दौरान मनीष शर्मा, गुलशन सैनी हरियाणा, विशाल सैनी, मंजू अंजली, संतोष, सरोज, रीना, अर्चना जीनगर, पूजा सैनी, ज्योति रोहिला, कृष्णा चेजारा, किसान नेता धन्नाराम सैनी, पवन कुमावत, नितेश सैनी, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष दौलतराम सैनी, राकेश जमालपुरिया, ओमप्रकाश सैनी, किशोर सैनी, जगदीश सैनी, सांवरमल सैनी, सुनिल सैनी, अंकित सैनी, पवन सैनी, गणेश सैनी, बंटी सैनी, रामकरण सैनी, राजकुमार सैनी, सुभाष सेन चिराना, गजराज सैनी, ऋषभ सैनी, प्रिंयाशु सिंगोदिया, सुभाष टेंट, मुकेश गुर्जर सहित मौजूद थे।