लोगों में चली चर्चा कि भाजपा में क्या सब कुछ ठीक-ठाक है
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर में दो पोस्टर लगे जिसने यहां राजनीति का हलचल तेज कर दी हैं. तारानगर में चूरू सांसद राहुल कस्वां का एक चस्पा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पोस्टर में लिखा “मोदी जी आपसी बैर नहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां अब स्वीकार नहीं,यह पोस्टर तारानगर के सात्यूं सर्किल व एसडीएम कार्यलय के बाहर लगाया गया है। पोस्टर लगने के बाद किसी ने उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर लगा दी. जिसके बाद अब यह जमकर वायरल हो रहा है तथा चूरू जिले में पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ हैं।पोस्ट का असर यह हो रहा है कि जनता राजेंद्र राठौड़ और राहुल कस्वां को लेकर अब अलग -अलग आंकलन कर रही हैं। आपको बताते चलें कि राजेंद्र राठौड़ ने तारानगर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी पराजय हुई थी.जिसके बाद ही यहां मौजूदा BJP सांसद राहुल कसवां व राजेंद्र राठौड़ के बीच भीतरी घात के आरोप लगाए जा रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ ने भी “जयचंदो” शब्द का प्रयोग तारानगर कि जनसभा में किया था तथा उनके मंच से यहां एक कार्यकर्ता ने सीधे तौर पर सांसद राहुल कसवां पर टिप्पणी की थी।इन पोस्टरो और सार्वजनिक मंचों पर ऐसे बयान सामने आने के बाद यहां के लोग के सवाल कर रहे हैं कि यहां क्या भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? शेखावटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट