ताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित करने के निर्देश

सीकर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर हेमराज परिडवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि सडक दुर्घटनाओ से होने वाली कुल मृत्युदर में से 50 प्रतिशत से अधिक मृत्युदर 35 वर्ष तक की आयु वाले युवा वर्ग की है। राजस्थान राज्य में 2022 की तुलना में वर्ष 2023 मे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है वहीं सीकर जिले में 4 प्रतिशत वृद्धि है जो कि चिंतनीय है। इस वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधिया मुख्य रूप से युवा वर्ग को सडक सुरक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने पर केंन्द्रित रहेगी।

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार माह के दौरान समस्त हितधारक विभागों,विभिन्न संस्थाओं, सिविल सोसायटीज, एजेन्सीज व आमजन की सहभागिता से विभिन्न गतिविधियां, कार्यकम आयोजित कराना सुनिश्चित करावें। सभी विभाग अपने विभाग से जुड़ी सभी सड़क सुरक्षा गतिविधियां, एजूकेशन ड्राईव, एन्फोर्समेन्ट ड्राइव, इन्जीनियरिंग ड्राईव एवं हेल्थ ड्राईव चलाने के साथ ही माई भारत पोर्टल पर भी अपलोड करावें तथा पूरे माह की प्रतिदिन कार्ययोजना बनाकर गतिविधियां सम्पादित करें।

Related Articles

Back to top button