झुंझुनू, झुंझुनू की विभिन्न पंचायतों में पिछले एक माह से रह रहे 25 अधिक युवाओं ने अपनी कम्युनिटी इमर्सन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। गोरतलब है ये सभी युवा देश के विभिन्न राज्यों से हैं और झुंझुनू में रहकर अपनी फेलोशिप कर रहे हैं | समुदाय विसर्जन के दौरान गाँधी फेलोज ने वहां की संस्कृति को बारीकी से समझने का प्रयास किया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गावों समस्याओं का पता लगाया और मिलकर उचित समाधान के लिए प्रयास किए। गांधी फेलोज ने गाँव के सरपंच, महिलाओं एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कई सतर्कता कार्यक्रमों का आयोजित किया ताकि लोग अपने अधिकरों के प्रति जागरूक हो पायें |
गावों में रहकर किए गए कार्यों को एक दूजे के साथ साझा कर सके व एक दूजे से सीख सके इस उद्देश्य को मध्यनजर रखते हुए पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप बगड़ में समेकन कार्यशाला का आयोजन किया गया | सभी गाँधी फेलोज ने समुदाय में रहा कर किये गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हेल्थ डिपार्ट में एवं बाल् विकास कार्यालय झुंझुनू से करीब 15 अधिकारयों ने शिरकत की | समेकन प्रक्रिया में कुल 40 डीडीआई और सीडब्ल्यूएसएन गांधी फेलोज एवं कर्मचारियों ने भाग लिया |