सीकर, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ के सांगलिया धूणी पधारने पर चैमू, सरगोठ, रींगस, पलसाना, रानोली आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।
जानकारी देते हुए मोहन बाजोर ने बताया कि रामूकाबास चैराहे पर प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का माल्यापर्ण कर एवं संविधान की उद्देशिका भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विनोद जाखड़ ने युवाओं को देश की रीढ़ बताया और सदैव छात्रहितों के लिए सदैव संघर्षरत रहने की बात कहीं। जाखड ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश में किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान, महिलाओं की आवाज बुलंद करते हुए बेरोजगारी, पेपरलीक आदि से परेशान युवाओं की आवाज बन कर एनएसयूआई को मजबूत करने का काम करेंगे।
यहाँ से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना होकर सांगलिया धूणी पर पहुँच कर धोक लगाई एवं पीठाधीश्वर ओमदास महाराज को 51 किलो की माला पहनाकर, शोल ओढाकर व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात तेजाजी महाराज के मंदिर में भी धोक लगाई। इस मौके पर जितेन्द्र देवठिया, अशोक वर्मा, रामावतार बागड़ी, अनिल नारनोलिया, रामनिवास खीचड़, ओमप्रकाश, संजय खारिया, दिनेश झीगर, राकेश कटारिया, मोती सैनी, अमरचन्द गर्वा, कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व वरिष्ठजन मौजूद रहें।