सादुलपुर, [कृष्ण फगेडिया ] एएसपी कार्यालय की ओर से अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मोहता उत्सव वाटिका पिलानी रोड पर राजगढ़ व तारानगर सर्किल के सरपंच व जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया किया । जिसमें वर्ष 2023 के दौरान ग्रामीणों द्वारा छोटे मोटे विवादों का हल आपस में बैठकर सुलझाया गया तथा ग्रामीणों द्वारा एक भी अपराध पुलिस थाने में दर्ज नहीं करवाया गया। एएसपी राजेश चौधरी एवं डीएसपी इस्लाम खान द्वारा सरपंच व जनप्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर एएसपी राजेश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा गांवो में छोटे मोटे आपसी झगड़े आपसी समझाइस से सुलझाया जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि 6 थानों के 381 गांवों में से 77 गांव अपराध मुक्त है । जिन्होंने थाने में एक भी मुकदमा नही करवाया । जिनके सरपंचों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेट कर समान्नित किया गया । पुलिस का पब्लिक से जुड़ने के लिए ये चूरू पुलिस की अनूठी पहल है । जिसकी सभी ने जमकर प्रसंशा की ।कार्यक्रम में राजगढ़ थाना प्रभारी सुभाष ढील,तारानगर डीएसपी, जय कुमार बेनीवाल,हमीरवास थाना प्रभारी राजेश बुडानिया,सिधमुख विजय कुमार , साहवा,रामकरण सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारि उपस्थित रहे।