ताजा खबरसीकर

नगर परिषद सीकर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी का हुआ आगाज

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में आमजन को किया गया लाभान्वित

सीकर, नगर परिषद सीकर में रामलीला मैदान से विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी का आगाज बुधवार को हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आमजन को  योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व विधायक सीकर रतन जलधारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन की सभी समस्याओं का एक ही जगह निस्तारण हो रहा है तथा केंद्र सरकार की योजनाओं में पंजीकरण कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से शहरी क्षेत्र के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा तथा इन शिविरों के माध्यम से उज्ज्वला योजना के तहत आमजन को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सभी को आमजन को इस बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
   

इस दौरान संबंधित विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल्स लगाकर योजना में पंजीकरण किया गया तथा ग्रामीणों को शिविर में शामिल 17 योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । शिविर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को विकसित भारत का संकल्प दिलवाया गया। इस दौरान मेडिकल विभाग की टीम ने शिविर में आने वाले नागरिकों का हैल्थ चेकअप करते हुए उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर, चूल्हा सहित गैस किट प्रदान किए गए।
  इस दौरान हरिराम रणवा, पवन मोदी, अशोक चौधरी, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त, शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा सहित जनप्रतिनिधि, आमजन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button