झुन्झुनू की बेटियाँ हर मैदान जितने का जोश जज़्बा व जनून रखती हैं – जाकिर झुंझुनुवाला
झुन्झुनू, जनहित एकता समिति ने कुमावास झुन्झुनू की बेटी हैप्पी खीचड़ कप्तान महिला क्रिकेट टीम राजस्थान का समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला की अध्यक्षता में माला शॉल व मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुवे जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि लड़कियां ठान ले तो फिर हर मुक़ाम हासिल कर सकती हैं यही कर दिखाया क्रिकेट के मैदान में कुमावास झुन्झुनू की बेटी हैप्पी खीचड़ ने 67वी राष्ट्रीय स्कूली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की कप्तानी करते हुवे पहली बार राज्य की महिला टीम राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले तक पहुची और उपविजेता रही एवं जिले की बेटी हैप्पी खिचड़ ने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट बनकर यह साबित कर दिया कि झुन्झुनू की बेटियां में हर मैदान जितने का जोश जज़्बा व जनून हैं और झुन्झुनू की बेटियां अपने हुनर के दम पर हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती हैं। चाहे वो खेल का मैदान हो या शिक्षा सेना चिकित्सा एवं राजनीतिक क्षेत्र हो यहाँ की बेटियों की अलग पहचान हैं। हैप्पी के दादा मेजर जयराम खीचड़ ने कहा कि मेरी पोती लड़की होकर भी मुख्यधारा में शामिल रहेगी और एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलते हुवे राज्य का नाम रौशन करेगी। पापा राजेश कुमार ने बताया कि घर के सामने नेट लगवा दिया जिस पर हर दिन छह घंटे प्रेक्टिस करती हैं हैप्पी का लक्ष्य 2025 में इंडिया में होने वाले अंडर 19 वूमेन वर्ल्ड कप में देश की टीम में खेलना हैं उनका नाम इस साल होने वाले एशिया कप के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हो गया जल्दी ही एक महीने के शिविर में बुलाया जाएगा। इस अवसर पर स्वागत करने वालो में ऑक्सफ़ोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रशीद खान,जनहित एकता समिति सचिव अनिशा खान,हैप्पी खीचड़ के कोच अजय कुमार,झुन्झुनू एकेडमी स्कूल निदेशक आकाश मोदी,केड़ गुरु संस्था निदेशक आलमशेर खान,प्रिंसिपल डॉ रवि शर्मा,जाट महासभा अध्यक्ष कुरड़ाराम धीवा,वाईस प्रिंसिपल सरोज सिंह,उमा शर्मा,कमलेश कुलहरी, श्याम सुंदर शर्मा,शोहेल खान सशामिल थे ।