चौपड़ बाजार में जय श्री राम, सीताराम के नाम के 1111 दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की महाआरती के साथ मनाई खुशियां
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता शहर में विशाल राम धुन कार्यक्रम श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के उपलक्ष में विशाल महोत्सव मनाया गया । नगरवासियों ने झांझ, मंझीरा, ढोलकी के साथ मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति के साथ झांकी सजाकर, भगवा ध्वज लेकर भगवा वस्त्र धारण के साथ रामधुनि गाते हुए श्री राम धुन मंत्र उच्चारण करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए विभिन्न मंदिरों से रवाना होकर श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर पहुंची। जानकारी के अनुसार रामधुनि की पांच टोलियां बनी जिसमें प्रथम रामधुनि रावोरिया की ढाणी, नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर, जो बाबाजी की ढाणी, भोम्याजी जी की ढाणी, मालियों की ढाणी, होते हुए श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता पहुंचीं, वहीं दुसरी रामधुनि निंबार्क आश्रम से प्रारंभ होकर पारीको का मौहल्ला, ठा मदनसिंह मार्केट होकर श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता पहुंचीं, तीसरी रामधुनि जलिंद्रा की ढाणी से प्रारंभ होकर, जो खोरानिया की ढाणी, चेजारो का मौहल्ला होते हुए श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता पहुंचीं, चौथी रामधुनि झाड़ी वाले बालाजी से प्रारंभ होकर नोपा की ढाणी, बासनीवाल की ढाणी, बावड़ी की ढाणी, बरालिया की ढाणी देते हुए श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता पहुंचीं, पांचवीं रामधुनि श्री नलापति बालाजी धाम से प्रारंभ होकर बाजार के मुख्य मार्ग से होती हुई बस स्टैंड से श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता पहुंचीं। सभी रामधुनिया श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता पहुंचने के साथ महाआरती के बाद श्री खेड़ापति बालाजी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए चौपड़ बाजार पहुंची जहां जय श्री राम, सीताराम के नाम 1111 दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की महाआरती की गई, उसके बाद पठाके फोड़कर आतिशबाजी की गई, इस दौरान गांव के अनेक भक्तजनों सहित ग्रामीण, गणमान्य लोग, महिलाओं, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।