गोलियां चलाने वाला बताया जा रहा है हार्ड कोर अपराधी
झुंझुनू, जिले के पिलानी से बड़ी खबर निकल कर सामने आए रही है। पिलानी में देर रात हुए गोलकाण्ड के बाद मृतक क़ी पत्नी ने मृतक के पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया, उन्होंने पहले अपराधी को गिरफ्तार कर खुलासा करने क़ी बात कहीं है। वहीं पिलानी में पुलिस के उच्च अधिकारी और QRT भी पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया उधर मौके पर Fsl क़ी टीम भी पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये, वृतधिकारी शिवरत्न गोदारा ने बताया क़ी पिलानी के धीँधवा सर्किल के पास बाईपास स्थित एक फ्लैट में हरियाणा का युवक सचिन किराये पर रहता था, रविवार को हरियाणा के बाढ़ड़ा थाना क्षेत्र के गाँव दाडमा से उसका मामा रत्नसिंह पुत्र रामस्वरूप पिलानी आया हुआ था।जो फ्लैट में सौ रहा था। रविवार रात 12 बजे के बाद रत्न सिंह का भतीजा अंकित उर्फ़ धोलिया अपने किसी साथी के साथ फ्लैट पर पहुँचा और आवाज़ लगाई, दरवाजा खोलते ही अंकित जे रत्न सिंह पर गोलियां बरसा दी।जिसमे रत्नसिंह क़ी मौत हो गई। परिजनों ने बताया क़ी पिछले 2 साल से ही परिवार पिलानी में किराये पर रह रहा है। गाँव में जमीनी विवाद के कारण वै वहाँ से पिलानी आ गए। कुछ दिन पहले रत्नसिंह के भतीजे ने मारने क़ी धमकी भी दी थी जिसपर बाड़ड़ा थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। वहीं अंकित उर्फ़ धोलिया हार्ड कोर अपराधी बताया जा रहा है जिसपर बाड़ड़ा थाने में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस पुरे मामले में आरोपी अंकित क़ी तलाश में छानबीन कर रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू