हाल ही में शेखावाटी लाइव एवं शेखावाटी दर्पण समाचार पत्र ने पिलानी की पेयजल समस्या को प्रमुखता से उठाया था
जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
कहा- नियमित रूप से जलदाय विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र का करें भ्रमण
जल जीवन मिशन के कार्य से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में भी तेजी लाने के निर्देश दिए
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने मंगलवार को पीएचईडी के अधिकारियों की बैठक ली। पेयजल समस्या के समाधान को प्राथमिकता से लेते हुए बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे पेयजल कनेक्शन की प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की । उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों की पेयजल संबंधी शिकायतों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने एवं कार्य में गति लाने के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ठेकेदार के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाये । उन्होंने गर्मियों में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए समय रहते हुए आपसी समन्वय के साथ समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता परियोजना महेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता रोहीतास झाझडिया, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विक्रम सिंह गुर्जर मौजूद रहे ।