राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर व सांसद से आशीर्वाद लेकर की घोषणा
झुंझुनू, प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के लिए दुनिया की सबसे बड़ी झाड़ू झुंझुनूं जिले में बनाने का संकल्प लिया है।
स्वच्छता अभियान को महाअभियान बनाने के लिए क्यामसरिया बहनों ने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व सांसद नरेन्द्र कुमार से आशीर्वाद लेकर के अब नया किर्तिमान स्थापित करने की ठान ली है। स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया ने बताया कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को पूरा करने के लिए हम दोनों बहनें विश्व की सबसे बड़ी झाड़ू बनाकर के स्वच्छता के प्रति अलख जगाने का काम करेंगी, जिससे सरकार का अभियान सफल हो सकें। ज्ञात रहे दोनों क्यामसरिया बहनों द्वारा पिछले छः सात वर्ष में स्वच्छता के छेत्र में अनेक अनूठे कार्य करने के कारण जिला स्तर व राज्य स्तर पर अनेक सम्मान मिल चुके हैं।