झुंझुनू, ढिगाल मे श्री भैरव धाम सेवा समिति के तत्वावधान में पक्षियों के लिये पानी और दाने कि व्यवस्था के लिये चबूतरे का निर्माण किया गया हैं जिसका लोकार्पण बुधवार को किया गया। सेवा समिति संयोजक नर्सिंग ऑफिसर राजेश मीणा ढिगाल ने बताया कि सेवानिवृत्त मिलिट्री इंजीनियर जगदीश प्रसाद मीणा ने अपने पोते उत्कर्ष मीणा के जन्मदिवस के उपलक्ष में पक्षियों के लिये चबूतरे का निर्माण करवाया हैं जिसके लोकार्पण का कार्यक्रम रखा रखा गया जो मुख्य अतिथि गोगामेङी मंदिर सेवक प्रकाश मीणा ओर अन्य कई साधु-संतों के सानिध्य में हुआ। मन्दिर सेवक प्रकाश मीणा ने बताया कि गोगामेङी मंदिर परिसर में पक्षियों के लिए चबूतरे का निर्माण अच्छी पहल हैं अब यहाँ आने वाले पक्षियों के लिए दाने -पानी कि व्यवस्था कि जायेगी साथ ही मंदिर के लिये विकास कार्य करवाने वाले ग्रामीणजनों का भी आभार जताया। इस मौके पर प्रहलाद सिंह,नेकीराम कस्वा,बनवारी लाल जांगिड़,सुभाष पुजारी,राकेश मीणा,सुनील मीणा, मनोज, धर्मवीर, मुकेश, पंकज, आशिष, आकाश, भरत, विद्याधर,ओमप्रकाश,अंकित,कालू;सोनू,अनिल,नवीन,रौनक उपस्थित रहें।