बिसाऊ, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को उपखण्ड मलसीसर के ग्राम पंचायत चन्दवा में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि केन्द्रीय नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन लाल सरपंच ने की। केन्द्रीय नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने शिविर का निरिक्षण कर लाभार्थियों को शुभकामनाऐं दी। ढूकिया ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं अपने उद्बोधन में बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है, जिससे जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। शिविर में अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर आत्मनिर्भर व विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है एवं ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ वरदान साबित हो रही है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों में पूरा जोश दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत चयनित परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बैंक, पंचायत समिति, चिकित्सा सहित अनेक विभागों के प्रमाण पत्र बांटे। शिविर में लाभार्थियों को लाभ मिलने पर उनके द्वारा खुशी जाहिर की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित आमजन को सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक महेन्द्र चन्दवा, उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार चन्द्र शेखर यादव, विकास अधिकारी विमल कुमार जांगिड़, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र खीचड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सुमन, पूर्व सरपंच हरिराम गढ़वाल, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार थाकन, उप सरपंच मन्जू देवी, मंडल उपाध्यक्ष बीरबल राम भाम्बू, महेन्द्र गढ़वाल, विद्याधर गढ़वाल, प्रधानाचार्य मकसूद खान सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे।