डॉक्टर चैम्बर, एमरजेंसी, लेबर रूम व ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एडीएम भागीरथ साख ने शुक्रवार को रतनगढ़ के राजकीय जालान अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम साख ने अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर सहित डॉक्टर्स चैम्बर सहित साफ सफाई से जुड़ी व्यवस्थाएं देखीं तथा अस्पताल के अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। अस्पताल स्टाफ ने एडीएम को अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन, अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद लंबे समय से खाली रहने व जिला अस्पताल में डॉक्टर्स व नर्सिंग ऑफिसर के खाली पदों सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर एडीएम ने अस्पताल के वार्डों में भर्ती रोगियों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एडीएम ने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाली सम्पूर्ण सुविधाएं समुचित रूप से उपलब्ध करवाई जाएं। इस मौके पर अस्पताल के पीएमओ डॉ. संतोष आर्य सहित अनेक डॉक्टर्स मौजूद रहे।