दोनों जगह अनुपस्थित एक-एक कार्मिकों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को दो सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर पहले बगड़ पहुंची जहां पर सीएचसी की अच्छी व्यवस्थाएं देखने को मिली। अस्पताल निरीक्षण के बाद प्रभारी डा जुगलाल बुडानिया को सीएचसी के एमआरएस में जमा 53 लाख रुपए की राशि को खर्च करने के लिए प्लान आगामी 15 दिन में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने इस्लामपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर प्रभारी डा कुलदीप छाबा से जानकारी ली। जहां पर भी सभी व्यवस्था माकूल मिली। प्रभारी के निवेदन पर कलेक्टर ने आंखो की जांच संबधित उपकरण उपल्ब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर ने इस्लामपुर अस्पताल में लैब स्थापित करने के लिए भामाशाहों का सहयोग लेने की बात कही वही बगड़ में एक महिला द्वारा महिला चिकित्सक की सेवाएं नियमित नहीं होने की शिकायत की जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने दोनों जगह अनुपस्थित एक-एक कार्मिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए।इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कलेक्ट्रेट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश पूनिया, विपिन चौधरी,डीपीसी संजीव महला भी मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू