जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी शिविर का अवलोकन,
अधिकारियों को दिए निर्देश, लिया फीडबैक, कपड़े के थैले वितरित कर दिया प्लास्टिक बैग रोकथाम का संदेश
चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राम मंदिर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी शिविर का अवलोकन कर फीडबैक लिया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस भी उनके साथ रहे। जिला कलक्टर सत्यानी ने विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं और अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में संभावित लाभार्थियों एवं वंचित पात्र लोगों का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य वंचित व पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाते हुए संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण कर लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे। हर व्यक्ति सशक्त एवं सक्षम होगा, तभी देश विकसित होगा।
एडीएम भागीरथ साख ने कहा कि शहरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आयोजन कर वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। आमजन को अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने शिविर में शामिल योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रचार- रथ पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने जिला कलक्टर को अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को शिविरों का लाभ दिया जा रहा है। संचालन किशन उपाध्याय ने किया।
कपड़े के थैले वितरित कर दिया प्लास्टिक बैग रोकथाम का संदेश
इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम भागीरथ साख, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, विमला गढ़वाल, आयुक्त अनिता खीचड़, एक्सईएन पूर्णिमा यादव ने प्लास्टिक बैग रोकथाम का संदेश देते हुए शिविर में आए नागरिकों को कपड़े के थैले वितरित किए।