झुंझुनूं, चिड़ावा के सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) आशीष लाखलाण को जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर एडीएम चंदन दुबे द्वारा विभागीय कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया । गौरतलब है कि लाखलाण के पास मंडावा का अतिरिक्त प्रभार भी है। गुरुवार को एडीएम दुबे ने मंडावा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में अनुपस्थित पाए जाने पर एईएन लाखलाण से दूरभाष पर बातचीत की तो उन्होंने खुद को चिड़ावा में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित होना बताया। जिस पर एडीएम चंदन दुबे ने चिड़ावा एसडीएम कार्यालय से रिपोर्ट मांगी। वहां के उपस्थिति रजिस्टर में एईएन आशीष लाखलाण के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। इस पर उन्हें एडीएम कार्यालय में तलब किया गया और उपस्थिति का अवलोकन करने को कहा गया, जिस पर उन्होंने दोनों ब्लॉक की जनसुनवाई में अनुपस्थित होना स्वीकार किया। एईएन को अब 15 फरवरी तक स्पष्टीकरण देना होगा, अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।