बाघोली, मणकसास-बाघोली जाने वाली सडक़ पर मीणा होटल के पास शुक्रवार को खतरनाक मोड़ में दो बाईक आमने सामने भिड़ंत होने से तीन बाईक सवार घायल हो गये। घायलों को पास ही में मणकसास पीएचसी में लाया गया। डाक्टरों ने उपचार कर एक को तो छुट़टी दे दी बाकी दो घायलों को पचलंगी पीएचसी से 108 एम्बुलैंस बुलाकर नीमकाथाना के कपिल अस्पताल पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार जहाज के अशोक मेघवाल उम्र 25 नीमकाथाना की ओर से जहाज जा रहा था उधर दलेलपुरा के निवासी मूलचन्द चौधरी बाईक द्वारा सीकर से अपनी भानजी सुमन को रेलवे की परिक्षा दिलाकर अपने घर दलेलपुरा आ रहा थे। रास्ते में मणकसास के पास खतरनाक मोड़ होने से आमने-सामने से नही दिखने पर दोनो बाईकों की भिड़ंत हो गई। मुलचन्द के पास हेल्मैट होने से बाल -बाल बच गया। भिड़ंत से हेल्मैंट के गिर कर टूकड़े-टूकड़े हो गये। पास में ही आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुँचकर निजी वाहन की सहायता से मणकसास पीएचसी में लाया गया। अशोक व सुमन के गंभीर चोट आने पर नीमकाथाना कपिल अस्पताल में रैफर कर दिया। मौके पर पचलंगी पुलिस के एसआई राजेन्द्र सिंह व बीट कॉस्टेबल अधिकारी मुकेश गुर्जर ने घटना का मौका देखा।