अनुपस्थित पाए जाने पर हो रही है कार्रवाई
झुंझुनूं, सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफी और अनुपस्थित रहने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। शुक्रवार को भी एडीएम चंदन दुबे ने आयुर्वेद विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया और कार्मिकों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जबकि झुंझुनू उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने बाकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान सीएचसी में एक डॉक्टर बिना बताए अनुपस्थित पाया गया । इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों को दिये जाने वाले पोषाहार की जांच भी की ।
आंगनबाड़ी केंद्र पर लगा मिला ताला, होगी विभागीय कार्रवाई:
वहीं बिसाऊ तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने पाटोदा के आंगनबाड़ी केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई के निर्देश दिए। गुढ़ा गोड़़जी तहसीलदार प्रवीण कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र कणिका की ढाणी व बड़ की ढाणी का निरीक्षण किया, जिसमें दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगा हुआ मिला। जिन पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कणिका की ढाणी व बड़ की ढाणी के निरीक्षण में अध्यापकों के द्वारा दैनिक डायरी संधारित नहीं किया जाना पाया गया । सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी गुढ़ा गौड़़जी के कार्यालय के निरीक्षण में सूचना पट्ट पर जनसुनवाई का समय अंकित करने के संबंध में अधिकारियों को सूचित किया ।